Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन ले जाये जिस तरफ़.. ********************* जीवन

जीवन ले जाये जिस तरफ़..
*********************
जीवन ले जाये जिस तरफ़,
हमें चल जाना चाहिए,
हवा करे रूख़ जिस ओर,
हमें मुड़ जाना चाहिए,

होता नहीं ठीक हर घड़ी,
जीवन के विरुद्ध जाना,
जीवन जो हमें दे उसे,
ले लेना चाहिए,

समय की धारा में हमें बहना चाहिए,
जीवन ले जाये जिस तरफ़,
हमें चल जाना चाहिए,
किनारे को पकड़ के सदा हमें चलना चाहिए,

होता नहीं ठीक हरघड़ी सपनों में ख़ोये रहना,
होता नहीं ठीक हरघड़ी सपनों में ख़ोये रहना,
हक़ीकत की दहलीज़ पर हमें रहना चाहिए,
हक़ीकत की दहलीज़ पर हमें रहना चाहिए,

जीवन ले जाये जिस तरफ़,
हमें चल जाना चाहिए, 
हवा करे रूख़ जिस ओर,
हमें मुड़ जाना चाहिए,

जीवन ले जाये जिस तरफ़,
हमें चल जाना चाहिए,
हवा करे रूख़ जिस ओर,
हमें मुड़ जाना चाहिए 

#कविमनीष
 #NojotoQuote #कविमनीष
जीवन ले जाये जिस तरफ़..
*********************
जीवन ले जाये जिस तरफ़,
हमें चल जाना चाहिए,
हवा करे रूख़ जिस ओर,
हमें मुड़ जाना चाहिए,

होता नहीं ठीक हर घड़ी,
जीवन के विरुद्ध जाना,
जीवन जो हमें दे उसे,
ले लेना चाहिए,

समय की धारा में हमें बहना चाहिए,
जीवन ले जाये जिस तरफ़,
हमें चल जाना चाहिए,
किनारे को पकड़ के सदा हमें चलना चाहिए,

होता नहीं ठीक हरघड़ी सपनों में ख़ोये रहना,
होता नहीं ठीक हरघड़ी सपनों में ख़ोये रहना,
हक़ीकत की दहलीज़ पर हमें रहना चाहिए,
हक़ीकत की दहलीज़ पर हमें रहना चाहिए,

जीवन ले जाये जिस तरफ़,
हमें चल जाना चाहिए, 
हवा करे रूख़ जिस ओर,
हमें मुड़ जाना चाहिए,

जीवन ले जाये जिस तरफ़,
हमें चल जाना चाहिए,
हवा करे रूख़ जिस ओर,
हमें मुड़ जाना चाहिए 

#कविमनीष
 #NojotoQuote #कविमनीष