Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर एक नियत बदलने में लगी है ये दुनिया तेज़ चलने में

हर एक नियत बदलने में लगी है
ये दुनिया तेज़ चलने में लगी है

रूह अपनी किसी कोने में रखकर
जिस्म से आशिक़ी होने लगी है

ना जाने चल रहा है दौर कैसा
जलन बिन आग के होने लगी है

ढहने को चली है एक इमारत
तो कोई अब भी बनने में लगी है

याद रह जाती है वो बात अक्सर
हो जैसी भी मगर दिल में लगी है

क्या ईमान-धरम क्या ही वफ़ा
यहाँ हर चीज़ की बोली लगी है

क्यों हो बेचैन ज़रा सा सब्र रखो
वहाँ हर एक कि अर्ज़ी लगी है हर एक नियत बदलने में लगी है
ये दुनिया तेज़ चलने में लगी है

रूह अपनी किसी कोने में रखकर
जिस्म से आशिक़ी होने लगी है

ना जाने चल रहा है दौर कैसा
जलन बिन आग के होने लगी है
हर एक नियत बदलने में लगी है
ये दुनिया तेज़ चलने में लगी है

रूह अपनी किसी कोने में रखकर
जिस्म से आशिक़ी होने लगी है

ना जाने चल रहा है दौर कैसा
जलन बिन आग के होने लगी है

ढहने को चली है एक इमारत
तो कोई अब भी बनने में लगी है

याद रह जाती है वो बात अक्सर
हो जैसी भी मगर दिल में लगी है

क्या ईमान-धरम क्या ही वफ़ा
यहाँ हर चीज़ की बोली लगी है

क्यों हो बेचैन ज़रा सा सब्र रखो
वहाँ हर एक कि अर्ज़ी लगी है हर एक नियत बदलने में लगी है
ये दुनिया तेज़ चलने में लगी है

रूह अपनी किसी कोने में रखकर
जिस्म से आशिक़ी होने लगी है

ना जाने चल रहा है दौर कैसा
जलन बिन आग के होने लगी है