Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी नानी......... मेरी नानी थी सबसे प्यारी, करती

मेरी नानी.........

मेरी नानी थी सबसे प्यारी,
करती प्यार मुझे बहुत वो ,
कभी जब आती थी जो मेरे घर वो,
लाती थी मेरे लिए बहुत सी चीजे,
जिद भी करती थी तो मैं उन्ही से ,
और शिकायत भी उन्ही से,
उन्होंने बचपन से इतना प्यार किया था जो मुझे,
कभी कुछ भी खाने का मन करे ,
हमेशा तैयार रहती थी वो मेरे लिए,
वो मेरी मां जैसी थी,
सीखा दिया ज़िंदगी ने बहुत कुछ जब 
वो चली गई,
आज वो पास नहीं मेरे तो मेरी आंखें भी हुई नम,
मगर अब भी है वो मौजूद मेरे दिल के एक कोने में,
वो थी मेरी प्रिय इंसान ,
कभी सोचा नहीं था कि ऐसा होगा की ना रहेगी जो हमें हमसे ज्यादा प्यार करती थी।
मेरी नानी थी जो सबसे प्यारी।




 RIP Nani Maa💞
❤️May you live in my heart forever ❤️
💖May you bless me forever 💖
#grandparents 
#grandparentslove 
#grandmaalove 
#yqquotes 
#yqbaba
मेरी नानी.........

मेरी नानी थी सबसे प्यारी,
करती प्यार मुझे बहुत वो ,
कभी जब आती थी जो मेरे घर वो,
लाती थी मेरे लिए बहुत सी चीजे,
जिद भी करती थी तो मैं उन्ही से ,
और शिकायत भी उन्ही से,
उन्होंने बचपन से इतना प्यार किया था जो मुझे,
कभी कुछ भी खाने का मन करे ,
हमेशा तैयार रहती थी वो मेरे लिए,
वो मेरी मां जैसी थी,
सीखा दिया ज़िंदगी ने बहुत कुछ जब 
वो चली गई,
आज वो पास नहीं मेरे तो मेरी आंखें भी हुई नम,
मगर अब भी है वो मौजूद मेरे दिल के एक कोने में,
वो थी मेरी प्रिय इंसान ,
कभी सोचा नहीं था कि ऐसा होगा की ना रहेगी जो हमें हमसे ज्यादा प्यार करती थी।
मेरी नानी थी जो सबसे प्यारी।




 RIP Nani Maa💞
❤️May you live in my heart forever ❤️
💖May you bless me forever 💖
#grandparents 
#grandparentslove 
#grandmaalove 
#yqquotes 
#yqbaba