फूल तुम्हें भेजा है ख़त में.... मन्दिर में, मस्जिद में, गिरजाघर में सब जगह हो। गीत में, ग़ज़लों में,शायरी में लेखकों के फेवरेट हो। प्यार का इज़हार करने का हथियार हो। स्वागत में, शोक में सुख और दुख व्यक्त तुमसे। बालों में,बाग में वातावरण में खुशबू बिखेरते हो। सुप्रभात का मैसेज हो या प्रेरणादायक मैसेज, तुम्हारे फ़ोटो से चार चांद लग जाते हैं, बुझे हुए भी खिल जाते हैं। कितने ही तरह की खुशबूओं और रंगों से दुनिया को दीवाना बना रखा है। कांटो के बीच रहकर भी खुशबू बिखेर खिलते रहना और टूट जाने के बाद भी काम आना.... शब्द नहीं है तुम्हारे लिए ! #yolewrimo में आज का पत्र लिखें, #फूलकेनाम #letters #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi