दिल के क्यारियों में अश्कों का धार लिया है, गुलशन को रौशन करने महताब उतार लिया है, आंखों का सुकून मेरे ख्वाबों से बैर न कर ले, करके सौदा खरपतवारों से कुछ फूल उधार लिया है! कुमार प्राणेश (29/07/2019) #फूल #ख्वाव