Nojoto: Largest Storytelling Platform

 द्वारिका मतलब द्वार का कौन सा रास्ता है तुम्हारे

 द्वारिका मतलब द्वार का
कौन सा रास्ता है तुम्हारे द्वार का कान्हा जी
या कहे की किस रास्ते से आवे द्वार तुम्हारे
अरे मन के द्वार का रास्ता तुम तक जाए का कान्हा
मन तो ना रुके एक जगह
जैसे तुम्हारी द्वारिका
कभी अंदर समुंदर के कभी बाहर
ना रुके कान्हा ना रुके तुम्हारी द्वारिका
रुकना तो चाहिए ना
ध्यान लगना तो चाहिए ना
या ना है भाग में कलयुगियों के द्वारिका
जो है मन के रास्ते ही तुम्हारे 
तो मोह लो ना मन को
मुरली बजाने मे देर क्यों लगाते हो 
बैठे बैठे तुम द्वारिका
ओ कान्हा कौन सा रास्ता है तुम्हारे द्वार का #DWARIKA
 द्वारिका मतलब द्वार का
कौन सा रास्ता है तुम्हारे द्वार का कान्हा जी
या कहे की किस रास्ते से आवे द्वार तुम्हारे
अरे मन के द्वार का रास्ता तुम तक जाए का कान्हा
मन तो ना रुके एक जगह
जैसे तुम्हारी द्वारिका
कभी अंदर समुंदर के कभी बाहर
ना रुके कान्हा ना रुके तुम्हारी द्वारिका
रुकना तो चाहिए ना
ध्यान लगना तो चाहिए ना
या ना है भाग में कलयुगियों के द्वारिका
जो है मन के रास्ते ही तुम्हारे 
तो मोह लो ना मन को
मुरली बजाने मे देर क्यों लगाते हो 
बैठे बैठे तुम द्वारिका
ओ कान्हा कौन सा रास्ता है तुम्हारे द्वार का #DWARIKA