(मेहनतकश लोगों से सीखो) मेहनतकश लोगों से सीखो जिंदगी जीने का सलीका अपने ही कदमों पे खड़े होने का तरीका एक-एक रोटी को मरता वो किसान उसे पूछो भूख का आंदेशा कडी धूप में काम कर थोडे से वेतन के लिए मेहनत का फल दूसरों के नाम करता दिन भर काम करने के बाद भी परिवार के सामने मुस्कुराना ये हुनर सिर्फ़ मेहनतकश लोगों को ही है भाता अपनी भूख मारकर देश की भूख का इंतजाम है करता ये बलिदान सिर्फ किसान है करता। @रूचिका@ #किसानों_की_जिंदगी #सत्य #फसल #खेत #बरसात #धूप #हरियाली #WorldEnvironmentDay