Nojoto: Largest Storytelling Platform

भीतर के अहसास को जगाना ख़ुद के बहुत करीब आना अपने

भीतर के अहसास को जगाना
ख़ुद के बहुत करीब आना
अपने अपनो को अपनेपन का अहसास करवाना
वो साख बने तो खुद को उसका तना बनाना
वो दरख़्त बने तो उसकी छांव बन जाना
वो उदास बैठा हो गर कहीं 
खुद अब्र बन खुशियों का खुशी बरसाना
गर वो चौड़ा रास्ता हो शहर का तो खुद को गांव बना उस तक आने वाली पगडंडी हो जाना 
इश्क बयां क्या करे कोई
कोई अस्तर बने तो उसकी रूह में उतर जाना

©Manish Sarita(माँ )Kumar इश्क के रंग है
तू सोच तुझे कैसे संवर जाना है
क्या ही रहा है बीना इश्क के यहां
काग़ज़ का कलम के संग अलग सा है याराना

ये इश्क के रंग हैं
तू सोच कैसे खुद को है रंगाना
भीतर के अहसास को जगाना
ख़ुद के बहुत करीब आना
अपने अपनो को अपनेपन का अहसास करवाना
वो साख बने तो खुद को उसका तना बनाना
वो दरख़्त बने तो उसकी छांव बन जाना
वो उदास बैठा हो गर कहीं 
खुद अब्र बन खुशियों का खुशी बरसाना
गर वो चौड़ा रास्ता हो शहर का तो खुद को गांव बना उस तक आने वाली पगडंडी हो जाना 
इश्क बयां क्या करे कोई
कोई अस्तर बने तो उसकी रूह में उतर जाना

©Manish Sarita(माँ )Kumar इश्क के रंग है
तू सोच तुझे कैसे संवर जाना है
क्या ही रहा है बीना इश्क के यहां
काग़ज़ का कलम के संग अलग सा है याराना

ये इश्क के रंग हैं
तू सोच कैसे खुद को है रंगाना