Unsplash एक दोस्त मिला है ऐसा जो मुझे जीना सीखा रहा है, मुझे बेशकीमती बनाकर, आसमान का सितारा कह रहा है, खुद कांटों में रहकर , मेरे लिए फूलों की राह सजा रहा है, मेरी आँखों में एक भी आँसू ना आए इसलिए, मेरे सारे आँसू ,अपनी आंखों में ले रहा है, ऐसे दोस्त ईश्वर सबको दे,जो मेरा दोस्त बन कर सारे फर्ज निभा रहा है। ©Diya एक दोस्त मिला है ऐसा जो मुझे जीना सीखा रहा है, मुझे बेशकीमती बनाकर, #आसमान का सितारा कह रहा है, खुद #कांटों में रहकर , मेरे लिए फूलों की राह सजा रहा है, मेरी आँखों में एक भी #आँसू