Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी टूट टूटकर बिखरना तुझमे , कभी बहक बहक के सम्भलन

कभी टूट टूटकर बिखरना तुझमे , कभी बहक बहक के सम्भलना तुझमे !
कभी गुस्से में दूरी बनाना फिर कभी मुहब्बत सा लिपटना तुझमे !!

याद है ना ,😅

यूँ ही सीने से लिपट जाना तेरा , फिर नजरों को झुकाना तेरा !
करके खुद ही शरारते मुझसे , फिर खुद मुझसे ही शर्माना तेरा !!

याद है न,😅

कभी पल भर भी तुझसे दूर होने पे गुस्से से इठलाना तेरा !
कभी घर तक मुश्किल से आने पे न मिल पाना तेरा !!

याद है न,😅

खुद को नजरो में सबके सामने लाके , तुझको मेरे पलको में छिपाना मेरा !
फिर अपना बना के एक रोज , फिर उहि अंजान सा छोड़ जाना तेरा !!

याद है न 😅

अब रुला नही सकते ,कोई कित्ता भी बहा ले आँशु मेरे सामने !
वो मेरे आँशुओ पे मुस्कराना तेरा !!

याद है न😅

#सिंगल_छोरा💔 #Barrier
कभी टूट टूटकर बिखरना तुझमे , कभी बहक बहक के सम्भलना तुझमे !
कभी गुस्से में दूरी बनाना फिर कभी मुहब्बत सा लिपटना तुझमे !!

याद है ना ,😅

यूँ ही सीने से लिपट जाना तेरा , फिर नजरों को झुकाना तेरा !
करके खुद ही शरारते मुझसे , फिर खुद मुझसे ही शर्माना तेरा !!

याद है न,😅

कभी पल भर भी तुझसे दूर होने पे गुस्से से इठलाना तेरा !
कभी घर तक मुश्किल से आने पे न मिल पाना तेरा !!

याद है न,😅

खुद को नजरो में सबके सामने लाके , तुझको मेरे पलको में छिपाना मेरा !
फिर अपना बना के एक रोज , फिर उहि अंजान सा छोड़ जाना तेरा !!

याद है न 😅

अब रुला नही सकते ,कोई कित्ता भी बहा ले आँशु मेरे सामने !
वो मेरे आँशुओ पे मुस्कराना तेरा !!

याद है न😅

#सिंगल_छोरा💔 #Barrier