आओ शुरू करें 'गणपति' का अभिनंदन मन के सारे तोड़ के बंधन चिंता, निराशा, अवसाद को त्याग 'बप्पा' को लो मन में बसा ऊर्जा, उत्साह, जोश का हार 'वरदमूर्ति' को दो पहना मन में रखो पूरा विश्वास 'गणनायक' हैं तुम्हारे साथ रखो अपने भावों को उज्ज्वल 'दुःखहरता' हैं तुम्हारे संग तब, सबको साथ लो सबको सुख दो 'सुखदाता' होंगे तुम्हारे साथ फिर आओ करें गणपति का अभिनंदन मन के सारे तोड़ के बंधन...! 🌹 Copyright protected ©️®️ Repost... Last year likhi thi.... #mनिर्झरा #गणेशचतुर्थी #गणपति #bestyqhindiquotes #yqhindi