पहले अनजान थे बिल्कुल योर कोट ऐप से हम, जिंदगी में आकर ये जिंदगी का हिस्सा बन गया। हमारे भावों की अभिव्यक्ति का जरिया बन गया, लिखने में थे कमजोर हम पर लेखक बना गया। नित्य नए-नए ढंग से हमको लिखना सिखाता है , दिल की बातों को लिखकर समझाना बता गया। लेखन को प्रोत्साहन दे हमको प्रोत्साहित करता है कितने ही अनजानों से दोस्ती का रिश्ता बना गया। नये लेखकों को पढ़कर समझने का मौका मिला, हमारे लेखन की कमियां हमको सुधारना बता गया। योर कोट ऐप #collabwithmitali #yqbaba #yqdidi