जुड़ गए जब तार दिल के, अब कोई तो धुन बजाओ। है अगर उलझन कोई तो, आज तुम मुझको बताओ। वो लड़कपन की सूनामी, बह चले एक साथ हम तुम। फिर भला कैसे यहाँ से- चल दिये हो होके गुमसुम। ♥️ Challenge-925 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।