Nojoto: Largest Storytelling Platform

जाने क्या चाहता है वो कहता है तुमसी कोई चाहिए त

जाने क्या चाहता है  वो 
कहता है तुमसी कोई चाहिए 
तुम्हारे आँखोमे जो प्यार है वैसा चाहिए 
ख्याल जैसे रखती हो तुम वो बिल्कुल ऐसे ही चाहिए
सबको सँभालकर रखे तुम्हारे जैसे 
हमेशा मुस्कुराती रहे 
दोस्त हो वो मेरी जैसे तुम हो 
सब कमीयाँ -खुबियाँ हो तुम्हारे जैसी 
मुझे तेरी जैसी चाहिए लेकीन तु नही चाहिए

©shital sharma
  #dontknow

#dontknow

1,585 Views