Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या जानना चाहते हो क्या जानना चाहते हो इस हस्ते

क्या जानना चाहते हो

क्या जानना चाहते हो
इस हस्ते हुए चेहरे के पीछे का दर्द
या फिर प्यार में तुमने दिया हुआ
इस दिल को लाइलाज मर्ज

अब छोड़ दिया हमने
तुम्हारी यादों में रहना
और चांद को तखते हुए
रातों को उठ उठकर जगना

क्या जानना चाहते हो
अब खोने को कुछ बचा नहीं
चाहत तो कबकी खतम हुई
अब कुछ पाने की चाह नहीं

क्या जानना चाहते हो
अब जानने के लिए कुछ रहा नहीं
वो प्यार वो एहसास सब खतम हुआ
अब पेहलेसा कुछ भी रहा नहीं

                               - राशि

©Rashi क्या जानना चाहते हो

#hindi_poetry #HindiPoem #hindikavita #urdupoetry #urdupoem #RakeshShinde
क्या जानना चाहते हो

क्या जानना चाहते हो
इस हस्ते हुए चेहरे के पीछे का दर्द
या फिर प्यार में तुमने दिया हुआ
इस दिल को लाइलाज मर्ज

अब छोड़ दिया हमने
तुम्हारी यादों में रहना
और चांद को तखते हुए
रातों को उठ उठकर जगना

क्या जानना चाहते हो
अब खोने को कुछ बचा नहीं
चाहत तो कबकी खतम हुई
अब कुछ पाने की चाह नहीं

क्या जानना चाहते हो
अब जानने के लिए कुछ रहा नहीं
वो प्यार वो एहसास सब खतम हुआ
अब पेहलेसा कुछ भी रहा नहीं

                               - राशि

©Rashi क्या जानना चाहते हो

#hindi_poetry #HindiPoem #hindikavita #urdupoetry #urdupoem #RakeshShinde
rakeshshinde0428

Rashi

Growing Creator
streak icon23

क्या जानना चाहते हो #hindi_poetry #HindiPoem #hindikavita #urdupoetry #urdupoem #RakeshShinde