Nojoto: Largest Storytelling Platform

मदर्स डे 2022 मदर्स डे 2023 हम्मा ओके जिम्मेदारी ह

मदर्स डे 2022 मदर्स डे 2023 हम्मा ओके जिम्मेदारी हो जाती है कि हम बेटियों के लिए यह जान सुरक्षित बनाए और इसके लिए जरूरी है कि हम मांग के साथ जो भी अपराध होता है उसको हम कहीं और न्याय मांगे 2015 में हुए बलात्कार की घटना के बाद इसकी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग से की लेकिन किन्ही कारणों से एफ आई आर दर्ज नहीं हुई 2019 में एफ आई आर दर्ज हुई मुश्किल हो रही थी साक्ष्य की 2015 में साक्षी जुटाना जितना आसान था 2019 में साक्षरता ना होता है 101 से होता है बलात्कार स्थल बलात्कार की घटना घटी लीला गेस्ट हाउस गेस्ट हाउस का भोग लगा था बहुत खोजने के बाद भी यह लेना गेस्ट हाउस नहीं मिला कि कहीं कुछ तो गलत है तब कोर्ट फाइल में एक दिन आरोपी के बयान पड़े तो उसमें अंकित गेस्ट हाउस का नाम था इंटरनेट पर खोजा अंकित गेस्ट हाउस की पिक्चर्स देखी फोटो देखकर मैं समझ गई कि यही वह बलात्कार का स्थान है जिसका नाम बदल दिया गया था और अंकित गेस्ट हाउस से लीला गेस्ट हाउस हो गया था पुलिस जांच में पहले ऐसा लग गई थी कि मामला झूठा है महिला को बलात्कार स्थल का ही पता नहीं है जब उसकी फोटो देखी तो पुलिस से कहा कि चलिए उस गेस्ट हाउस को देख कर आए क्या वही जगह है लेकिन पुलिस में जाने से मना कर दिया मैंने हार नहीं मानी मदर्स डे का दिन था और साल 2022 पुलिस थाने गई और मैंने कहा मुझे गंदगी गेस्ट हाउस देखना है कूटने पुनः जांच के आर्डर किए थे पुलिस का फर्ज था कि वह मुझे अंकित गेस्ट हाउस ले जाती लेकिन उन्होंने किसी महिला स्पेक्टर का थाने में ना होना कहकर मुझे दूसरे दिन आने को कहा दूसरे दिन भी बहाना बनाकर अंकित गेस्ट हाउस ले जाने से मना कर दिया उस दिन मैं स्वयं अंकित गेस्ट हाउस फोटो करके और मैंने वह कमरा देखा कमरा नंबर 1 था जहां पर अक्टूबर 2015 में बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया था कि मैं घटनास्थल को पहचान चुकी हूं लेकिन थाने से ऑफिसर दोनों ही गायब थे तब उच्च अधिकारी को इस बात की जानकारी 1 साल होने को आया था और किसी ने कोई एक्शन नहीं लिया था इस बीच अंकित गेस्ट हाउस में बाहर से अपना गेट बदल लिया था लेकिन नेट पर पिक्चरें डाल रहा था तुम नेट से पता चला कि बाहर था उसका हुलिया बदल गया अंकित गेस्ट हाउस की बिल्डिंग को और सवार दिया गया है तब 1 दिन 2023 में पुलिस का एक पत्र मिला उसने मुझसे कहा गया की घटनास्थल की पहचान कराएं जो पुलिस का पत्र यह आया था तब मेरे पास मोबाइल नहीं था क्योंकि मोबाइल पर मार डालने की धमकियां थी तो मैंने सिम तोड़ दी थी और अपराधी यह चाहते थे कि मेरे पास संपर्क का कोई साधन ना हो इसमें मेरे घर में घुसकर मेरा टैब तोड़ दिया गया नया मोबाइल में नहीं खरीदा नहीं था और नई सिम नहीं गई थी लेकिन मेरा कर्तव्य था कि मैं उस जगह को जाऊंगा और घटनास्थल की पहचान कराओ वहां जाना खतरा मोल लेने जैसा था आक्रमण हो सकता था डर था मन में कोई भी कहीं से भी हमला कर सकता था पर मैं गई उस दिन उस दिन मुझे सुबह थाने में 11:00 बजे बुलाया गया था जब मैं 11:00 बजे गई तो मुझसे कहा गया यह सोचो साहब के घर में किसी की मौत हो गई है तो 2 घंटे आपको थाने में बैठना पड़ा थाने में बैठना नहीं चाहती थी इसीलिए मैं घर वापस आ गई और मैं बोलकर आई थाने में कि आपको जब भी जाना हो आप मुझे घर से लेकर जाएं दिन में बारिश शुरू हो गई 3:00 बजे तक बारिश होती रहेगी 4:00 बजे के आसपास महीना पुलिस ऑफिसर और एक पुलिस ऑफिसर मेरे घर आए यह सच है गाड़ी में है चलिए बलात्कार स्थल की पहचान करवाने के लिए शाम का वक्त था कुछ ही घंटों में अंधेरा हो जाता है मन में डर था पर मैं उसके पास था घटनास्थल का नक्शा बनाया जाना था पुलिस ऑफिसर ने घटनास्थल का नक्शा बनाया कुछ भी अच्छा नहीं था कुछ भी ठीक नहीं लग रहा था अंकित गेस्ट हाउस में घुसने पंखा बंद करने का आदेश था क्योंकि मैं जानती थी पंखा बंद होगा गले में रस्सी डाल के पंखे से लटका दिया जाएगा मैंने पंखा बंद नहीं करने दिया उसके बाद अंदर कमरा नंबर 1 दिखाया दोनों नंबर 1 में जाते हैं मुझे ऐसा लगा कि मुझे चक्कर आ जाएंगे और मैं उल्टी कर दूंगी मैं तुरंत बाहर आ गई मैंने सिर्फ यही का यही वह जगह है जहां बलात्कार की घटना हुई है और मैं अंकित गेस्ट हाउस के बाद खड़ी हो गई इसे मौका मुआयना किया और नक्शा बनाया रात होने को थी 2 घंटे से ज्यादा का समय हो गया था मैंने स्पेक्टर से कहा मैं अंधेरा होने से पहले घर वापस पहुंच जाना चाहती हूं स्पेक्टर ने कहा ठीक है नक्शा बना दिया गया और मुझे वापस अंदर बुलाया गया जब मैं सिम से ऊपर चढ़कर मां स्वागत कक्ष में खड़ी हुई तो मैंने देखा पंखे के ठीक नीचे टेबल लगा दिया गया था दरवाजे पर मोटे पर्दे लग गए थे और मुझसे कागज पर हस्ताक्षर करने को कहा गया है की अंकित गेस्ट हाउस का नक्शा है इस पर हस्ताक्षर करें इस कागज पर घटनास्थल का कच्चा नक्शा बना हुआ था जबकि मेरे हस्ताक्षर पक्के घटनास्थल पर होने चाहिए थे उस कागज पर जिसमें फाइनल नक्शा बनाया गया था मेरे दिमाग में तुरंत काम किया नहीं कुछ है जो गलत है तब मैंने अपने हस्ताक्षर बदल दिया मेहंदी में हस्ताक्षर करती हूं और 1 दिन पूर्व उसे जो पत्र दिया गया था उसकी कॉपी पर मेरे हस्ताक्षर लिए गए थे जिसमें मैंने हिंदी में साइन किए थे अपनी जान बचाने के लिए मैंने हस्ताक्षर में परिवर्तन किया और अंग्रेजी में हस्ताक्षर किए सबके चेहरे उचक्के से थे 1 दिन पहले लिए गए कागज के हस्ताक्षर हस्ताक्षर अंग्रेजी में 1 दिन पहले किए गए कागज पर मेरे हिंदी में हस्ताक्षर दिया मैंने दूसरे कागज पर भी अंग्रेजी में हस्ताक्षर मुसाफिर मुझे देख रहे थे फिर अंग्रेजी में हस्ताक्षर किए हैं तब उन्होंने मुझे एक तीसरा कागज दिया एक फोन बनती है कि आपने आपका रिश्ता की पहचान की है तब मैंने फिर अंग्रेजी में हस्ताक्षर किए और मैं गाड़ी में बैठकर थाने आ गए या फिर मुझे एक कागज दिया गया और मुझसे करवाएंगे मेरी पहचान सुनिश्चित की जा रही थी कि मैं हिंदी में हस्ताक्षर करें मैंने वहां से जाने की बात कही थाना इंचार्ज ने कहा हम आपको गाड़ी से घर भिजवा देते हैं पुलिस की गाड़ी में जब मैं बैठी हूं तो प्लीज की गाड़ी की सीट कुछ इस तरीके से थी कि अगर मैं बीच में बैठती तो उसमें 10 से ज्यादा यानी मैं आसानी से उठ नहीं पाती मैं मैं बैठी जरूर सीट पर पर मेरी टांगों में दर्द हो गया क्योंकि मैं एक किनारे पर बैठी बीच में नहीं बैठे अब किनारे की सीट ज्यादा उठी हुई थी जैसे मेरे पैर मुझे 20 जीके तल पर नहीं टच कर रहे थे घर तक पहुंचने में मेरे पैरों में दर्द हो गया जब पुलिस जीप मुझे घर छोड़ने आ रही थी तुम मुझे एक निश्चित स्थान पर छोड़ना चाहते थे पर मैंने निश्चित स्थान से पहले ही गाड़ी रुकवा दिया और कहा कि मेरा घर उस गली से नहीं इस गली से ज्यादा नजदीक है मुझे यही उतारे उन्हें ना चाह कर भी गाड़ी रोकनी पड़ी मुझे पता था उस निश्चित स्थान पर कोई ना कोई मुझ पर वार करने के लिए तैयार खड़ा होगा मैं एक अलग रास्ते से अपने घर तक आ गई और उस दिन मैंने अपना फर्ज अदा किया घटनास्थल का मुआयना करवाया पुलिस कुछ दिनों बाद मदर्स डे 2023 आ गया मैंने खुश थी ना उदास थी बस में संतुष्ट थी कि मैंने अपना कर्तव्य पूरा किया अपराध हुआ है तो अपराध के साक्ष्य देने का कर्तव्य पूरा करना बलात्कार पीड़िता का होता है जो मैंने किया मैं मां हूं तो मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं मेरी बेटी के लिए एक सुरक्षित जहां छोड़ो जहां पर बलात्कारियों की कोई जगह नहीं होगी मैं नहीं जानती कि आज की युवा पीढ़ी की परवरिश किस तरह की जा रही है कि वह औरत को सम्मान देना ही नहीं चाहते मैं आसपास देखती हूं बचपन से लड़कों को सिखाया जा रहा है कि लड़कियों को दबोच कर रखना है लड़कियों को खाते से भाई है तो बहन को खेलने नहीं जाने देगा कि बाहर माहौल ठीक नहीं लेकिन वही भाई पार्क में घंटों खेलता रहता है लड़की से बचपन से आशा की जाती है कि वह घर में रहेगी भाड़ नहीं जाए युवाओं को महिलाओं की पैकिंग में काम लिया जा रहा है चोरी करता हुआ समाज है युवाओं को मां समान महिलाओं का सम्मान करना चाहिए मां समान महिलाओं की बेटी करते हैं और उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए उनके पीछे रस्सी डंडे लेकर चलते हैं कि हम इस महिला को खत्म कर देंगे इस महिला ने बलात्कार की शिकायत की है पुलिस और यह न्याय मांगने तक पहुंच गई पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को उठना होगा अपने बच्चों की परवरिश पर ध्यान देना होगा वक्त से पहले घर से बाहर पढ़ने नहीं भेजता जब तक यह बात नहीं समझ जाते कि महिला किसी की घर की सम्मानीय है और उसको सम्मान मिलना चाहिए

©Babita Wadhwani #बलात्कार 
बलात्कार स्थल की पहचान
मदर्स डे 2022 मदर्स डे 2023 हम्मा ओके जिम्मेदारी हो जाती है कि हम बेटियों के लिए यह जान सुरक्षित बनाए और इसके लिए जरूरी है कि हम मांग के साथ जो भी अपराध होता है उसको हम कहीं और न्याय मांगे 2015 में हुए बलात्कार की घटना के बाद इसकी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग से की लेकिन किन्ही कारणों से एफ आई आर दर्ज नहीं हुई 2019 में एफ आई आर दर्ज हुई मुश्किल हो रही थी साक्ष्य की 2015 में साक्षी जुटाना जितना आसान था 2019 में साक्षरता ना होता है 101 से होता है बलात्कार स्थल बलात्कार की घटना घटी लीला गेस्ट हाउस गेस्ट हाउस का भोग लगा था बहुत खोजने के बाद भी यह लेना गेस्ट हाउस नहीं मिला कि कहीं कुछ तो गलत है तब कोर्ट फाइल में एक दिन आरोपी के बयान पड़े तो उसमें अंकित गेस्ट हाउस का नाम था इंटरनेट पर खोजा अंकित गेस्ट हाउस की पिक्चर्स देखी फोटो देखकर मैं समझ गई कि यही वह बलात्कार का स्थान है जिसका नाम बदल दिया गया था और अंकित गेस्ट हाउस से लीला गेस्ट हाउस हो गया था पुलिस जांच में पहले ऐसा लग गई थी कि मामला झूठा है महिला को बलात्कार स्थल का ही पता नहीं है जब उसकी फोटो देखी तो पुलिस से कहा कि चलिए उस गेस्ट हाउस को देख कर आए क्या वही जगह है लेकिन पुलिस में जाने से मना कर दिया मैंने हार नहीं मानी मदर्स डे का दिन था और साल 2022 पुलिस थाने गई और मैंने कहा मुझे गंदगी गेस्ट हाउस देखना है कूटने पुनः जांच के आर्डर किए थे पुलिस का फर्ज था कि वह मुझे अंकित गेस्ट हाउस ले जाती लेकिन उन्होंने किसी महिला स्पेक्टर का थाने में ना होना कहकर मुझे दूसरे दिन आने को कहा दूसरे दिन भी बहाना बनाकर अंकित गेस्ट हाउस ले जाने से मना कर दिया उस दिन मैं स्वयं अंकित गेस्ट हाउस फोटो करके और मैंने वह कमरा देखा कमरा नंबर 1 था जहां पर अक्टूबर 2015 में बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया था कि मैं घटनास्थल को पहचान चुकी हूं लेकिन थाने से ऑफिसर दोनों ही गायब थे तब उच्च अधिकारी को इस बात की जानकारी 1 साल होने को आया था और किसी ने कोई एक्शन नहीं लिया था इस बीच अंकित गेस्ट हाउस में बाहर से अपना गेट बदल लिया था लेकिन नेट पर पिक्चरें डाल रहा था तुम नेट से पता चला कि बाहर था उसका हुलिया बदल गया अंकित गेस्ट हाउस की बिल्डिंग को और सवार दिया गया है तब 1 दिन 2023 में पुलिस का एक पत्र मिला उसने मुझसे कहा गया की घटनास्थल की पहचान कराएं जो पुलिस का पत्र यह आया था तब मेरे पास मोबाइल नहीं था क्योंकि मोबाइल पर मार डालने की धमकियां थी तो मैंने सिम तोड़ दी थी और अपराधी यह चाहते थे कि मेरे पास संपर्क का कोई साधन ना हो इसमें मेरे घर में घुसकर मेरा टैब तोड़ दिया गया नया मोबाइल में नहीं खरीदा नहीं था और नई सिम नहीं गई थी लेकिन मेरा कर्तव्य था कि मैं उस जगह को जाऊंगा और घटनास्थल की पहचान कराओ वहां जाना खतरा मोल लेने जैसा था आक्रमण हो सकता था डर था मन में कोई भी कहीं से भी हमला कर सकता था पर मैं गई उस दिन उस दिन मुझे सुबह थाने में 11:00 बजे बुलाया गया था जब मैं 11:00 बजे गई तो मुझसे कहा गया यह सोचो साहब के घर में किसी की मौत हो गई है तो 2 घंटे आपको थाने में बैठना पड़ा थाने में बैठना नहीं चाहती थी इसीलिए मैं घर वापस आ गई और मैं बोलकर आई थाने में कि आपको जब भी जाना हो आप मुझे घर से लेकर जाएं दिन में बारिश शुरू हो गई 3:00 बजे तक बारिश होती रहेगी 4:00 बजे के आसपास महीना पुलिस ऑफिसर और एक पुलिस ऑफिसर मेरे घर आए यह सच है गाड़ी में है चलिए बलात्कार स्थल की पहचान करवाने के लिए शाम का वक्त था कुछ ही घंटों में अंधेरा हो जाता है मन में डर था पर मैं उसके पास था घटनास्थल का नक्शा बनाया जाना था पुलिस ऑफिसर ने घटनास्थल का नक्शा बनाया कुछ भी अच्छा नहीं था कुछ भी ठीक नहीं लग रहा था अंकित गेस्ट हाउस में घुसने पंखा बंद करने का आदेश था क्योंकि मैं जानती थी पंखा बंद होगा गले में रस्सी डाल के पंखे से लटका दिया जाएगा मैंने पंखा बंद नहीं करने दिया उसके बाद अंदर कमरा नंबर 1 दिखाया दोनों नंबर 1 में जाते हैं मुझे ऐसा लगा कि मुझे चक्कर आ जाएंगे और मैं उल्टी कर दूंगी मैं तुरंत बाहर आ गई मैंने सिर्फ यही का यही वह जगह है जहां बलात्कार की घटना हुई है और मैं अंकित गेस्ट हाउस के बाद खड़ी हो गई इसे मौका मुआयना किया और नक्शा बनाया रात होने को थी 2 घंटे से ज्यादा का समय हो गया था मैंने स्पेक्टर से कहा मैं अंधेरा होने से पहले घर वापस पहुंच जाना चाहती हूं स्पेक्टर ने कहा ठीक है नक्शा बना दिया गया और मुझे वापस अंदर बुलाया गया जब मैं सिम से ऊपर चढ़कर मां स्वागत कक्ष में खड़ी हुई तो मैंने देखा पंखे के ठीक नीचे टेबल लगा दिया गया था दरवाजे पर मोटे पर्दे लग गए थे और मुझसे कागज पर हस्ताक्षर करने को कहा गया है की अंकित गेस्ट हाउस का नक्शा है इस पर हस्ताक्षर करें इस कागज पर घटनास्थल का कच्चा नक्शा बना हुआ था जबकि मेरे हस्ताक्षर पक्के घटनास्थल पर होने चाहिए थे उस कागज पर जिसमें फाइनल नक्शा बनाया गया था मेरे दिमाग में तुरंत काम किया नहीं कुछ है जो गलत है तब मैंने अपने हस्ताक्षर बदल दिया मेहंदी में हस्ताक्षर करती हूं और 1 दिन पूर्व उसे जो पत्र दिया गया था उसकी कॉपी पर मेरे हस्ताक्षर लिए गए थे जिसमें मैंने हिंदी में साइन किए थे अपनी जान बचाने के लिए मैंने हस्ताक्षर में परिवर्तन किया और अंग्रेजी में हस्ताक्षर किए सबके चेहरे उचक्के से थे 1 दिन पहले लिए गए कागज के हस्ताक्षर हस्ताक्षर अंग्रेजी में 1 दिन पहले किए गए कागज पर मेरे हिंदी में हस्ताक्षर दिया मैंने दूसरे कागज पर भी अंग्रेजी में हस्ताक्षर मुसाफिर मुझे देख रहे थे फिर अंग्रेजी में हस्ताक्षर किए हैं तब उन्होंने मुझे एक तीसरा कागज दिया एक फोन बनती है कि आपने आपका रिश्ता की पहचान की है तब मैंने फिर अंग्रेजी में हस्ताक्षर किए और मैं गाड़ी में बैठकर थाने आ गए या फिर मुझे एक कागज दिया गया और मुझसे करवाएंगे मेरी पहचान सुनिश्चित की जा रही थी कि मैं हिंदी में हस्ताक्षर करें मैंने वहां से जाने की बात कही थाना इंचार्ज ने कहा हम आपको गाड़ी से घर भिजवा देते हैं पुलिस की गाड़ी में जब मैं बैठी हूं तो प्लीज की गाड़ी की सीट कुछ इस तरीके से थी कि अगर मैं बीच में बैठती तो उसमें 10 से ज्यादा यानी मैं आसानी से उठ नहीं पाती मैं मैं बैठी जरूर सीट पर पर मेरी टांगों में दर्द हो गया क्योंकि मैं एक किनारे पर बैठी बीच में नहीं बैठे अब किनारे की सीट ज्यादा उठी हुई थी जैसे मेरे पैर मुझे 20 जीके तल पर नहीं टच कर रहे थे घर तक पहुंचने में मेरे पैरों में दर्द हो गया जब पुलिस जीप मुझे घर छोड़ने आ रही थी तुम मुझे एक निश्चित स्थान पर छोड़ना चाहते थे पर मैंने निश्चित स्थान से पहले ही गाड़ी रुकवा दिया और कहा कि मेरा घर उस गली से नहीं इस गली से ज्यादा नजदीक है मुझे यही उतारे उन्हें ना चाह कर भी गाड़ी रोकनी पड़ी मुझे पता था उस निश्चित स्थान पर कोई ना कोई मुझ पर वार करने के लिए तैयार खड़ा होगा मैं एक अलग रास्ते से अपने घर तक आ गई और उस दिन मैंने अपना फर्ज अदा किया घटनास्थल का मुआयना करवाया पुलिस कुछ दिनों बाद मदर्स डे 2023 आ गया मैंने खुश थी ना उदास थी बस में संतुष्ट थी कि मैंने अपना कर्तव्य पूरा किया अपराध हुआ है तो अपराध के साक्ष्य देने का कर्तव्य पूरा करना बलात्कार पीड़िता का होता है जो मैंने किया मैं मां हूं तो मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं मेरी बेटी के लिए एक सुरक्षित जहां छोड़ो जहां पर बलात्कारियों की कोई जगह नहीं होगी मैं नहीं जानती कि आज की युवा पीढ़ी की परवरिश किस तरह की जा रही है कि वह औरत को सम्मान देना ही नहीं चाहते मैं आसपास देखती हूं बचपन से लड़कों को सिखाया जा रहा है कि लड़कियों को दबोच कर रखना है लड़कियों को खाते से भाई है तो बहन को खेलने नहीं जाने देगा कि बाहर माहौल ठीक नहीं लेकिन वही भाई पार्क में घंटों खेलता रहता है लड़की से बचपन से आशा की जाती है कि वह घर में रहेगी भाड़ नहीं जाए युवाओं को महिलाओं की पैकिंग में काम लिया जा रहा है चोरी करता हुआ समाज है युवाओं को मां समान महिलाओं का सम्मान करना चाहिए मां समान महिलाओं की बेटी करते हैं और उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए उनके पीछे रस्सी डंडे लेकर चलते हैं कि हम इस महिला को खत्म कर देंगे इस महिला ने बलात्कार की शिकायत की है पुलिस और यह न्याय मांगने तक पहुंच गई पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को उठना होगा अपने बच्चों की परवरिश पर ध्यान देना होगा वक्त से पहले घर से बाहर पढ़ने नहीं भेजता जब तक यह बात नहीं समझ जाते कि महिला किसी की घर की सम्मानीय है और उसको सम्मान मिलना चाहिए

©Babita Wadhwani #बलात्कार 
बलात्कार स्थल की पहचान