एक लडकी की ज़िन्दगी के तीन अहम शक्स... 1. माता : जो अपनी बेटी को फ़ूल कि तरह सँभाल के रखती हैं.. 2. पिता : जो अपनी बेटी को परीयों कि तरह पालते है...... 3. उसका भाई : एक सच्चा दोस्त जिसे अपनी बहन को तंग करने में बहुत मजा आता है लेकिन उससे प्यार भी इतना ही करता है... ओर अगर कोई एक इंसान उस लडकी से खफ़ा हो जाए तो शायद उस बदनसीब लडकी को ना तो कभी कोई खुशी मिल सकती है ओर ना ही कभी सफ़लता मिल सकती है... अगर आप इनमे से कोई हैं ओर जहाँ तक मैं सोचती ही की आप होंगें.. तो आपसे गुजारिश है कभी अपनी बेटी या बहन से खफ़ा मत होना.. क़्यूकी शायद खफ़ा होने वाले इंसान को ये खबर नहीं होती कि उनके खफ़ा होने से वो लडकी अंदर से कितनी उदास है.... Astha Dhiren August 22, 2020 #khafaa#or#khata i think that.. कि किसी भी इंसान की गलती उस इंसान से बड़ी नहीं होती क़्यूकी अगर इंसान को अगर कुछ हो जाए तो शायद गलती वहीं की वहीं रहेगी लेकिन गलती करने वाला इंसान शायद ना रहे.... . . by 😟😟