Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू सपना है, मेरा और ख्वाइश भी, तुझमें कुछ अपना है

तू सपना है, मेरा और ख्वाइश भी,
तुझमें कुछ अपना है मेरा, तुझसे ही फरमाइश भी,
तूझसे और छुपा पाने की अब, हिम्मत नहीं मुझमें,
पता नहीं ऐसा दिल को , क्या दिखता है तुझमें,??
दिल तो चहता है, दिन भर तेरा दीदार किया जाए,
नजरों से गले लगाकर तुझे ,नजरों से ही क्यों न प्यार किया जाए।
हां भावनाएं शब्दों की मोहताज नहीं होती,
इश्क- ए इजहार फिर भी, जरूरी होता है,...
माना दिल में क्या है? शब्दों में बताना जरूरी तो नहीं....
पर दिल की बातों को  नजरों से जताना जरूरी होता है,।।।

©Matangi upadhyay (चिंका)
  नजरों से इश्क ए इजहार ❣️
#matangiupadhyay #nojotohindi #nojotenglish #dhoop

नजरों से इश्क ए इजहार ❣️ #matangiupadhyay #nojotohindi #nojotenglish #dhoop #Love

180 Views