Nojoto: Largest Storytelling Platform

ग़ज़ल ये बेकरारी जरूरी है, ये बरकरारी जरूरी है,

ग़ज़ल

ये बेकरारी जरूरी है,
ये बरकरारी जरूरी है,

ये तमाशा-ए-मोहब्बत है,
जिसमें ऐतबारी जरूरी है।

देखी सितम-ए-मदहोशी,
तभी होशियारी जरूरी है।  

तुमने तो भुगत है लिया,
अब मेरी बारी जरूरी है।

ये मेरी अज्मत-ए-किस्मत है,
तभी मगजमारी जरूरी है।

अंजाम जो भी हो इसका,
पर तैयारी जरूरी है।

ये ज़माना भला है कहां,
तभी दुनियादारी जरूरी है।

फकत शराफ़त सब कुछ नहीं,
थोड़ी अय्यारी जरूरी है।

तय था उसका चले जाना,
तभी यारियों की यारी जरूरी है।

ये ज़ख्म है ही इतना गहरा,
की ये अश्कबारी जरूरी है।

मजबूर राही हूं मोहब्बत का,
चलन-ए-इश्क जारी जरूरी है।  #बेकरारी #तमाशा_ए_मोहब्बत #सितम_ए_मदहोशी #अज्मत_ए_किस्मत #मगजमारी #अय्यारी #अश्कबारी
#चलन_ए_इश्क
ग़ज़ल

ये बेकरारी जरूरी है,
ये बरकरारी जरूरी है,

ये तमाशा-ए-मोहब्बत है,
जिसमें ऐतबारी जरूरी है।

देखी सितम-ए-मदहोशी,
तभी होशियारी जरूरी है।  

तुमने तो भुगत है लिया,
अब मेरी बारी जरूरी है।

ये मेरी अज्मत-ए-किस्मत है,
तभी मगजमारी जरूरी है।

अंजाम जो भी हो इसका,
पर तैयारी जरूरी है।

ये ज़माना भला है कहां,
तभी दुनियादारी जरूरी है।

फकत शराफ़त सब कुछ नहीं,
थोड़ी अय्यारी जरूरी है।

तय था उसका चले जाना,
तभी यारियों की यारी जरूरी है।

ये ज़ख्म है ही इतना गहरा,
की ये अश्कबारी जरूरी है।

मजबूर राही हूं मोहब्बत का,
चलन-ए-इश्क जारी जरूरी है।  #बेकरारी #तमाशा_ए_मोहब्बत #सितम_ए_मदहोशी #अज्मत_ए_किस्मत #मगजमारी #अय्यारी #अश्कबारी
#चलन_ए_इश्क