Nojoto: Largest Storytelling Platform

sainta एक इंसान हीं था, इंसान के रूप मे फरिस्ता वो

sainta एक इंसान हीं था, इंसान के रूप मे फरिस्ता
वो गरीबो कि मदद किया करता था वो बहुत अमीर
था सब कुछ होते हुऐ भी वो खुश नहीं था एक रात वो
christmas time बाहर घूम रहा था तो उसने एक घर
से कुछ बाते सुनी एक बच्ची अपने माता पिता से cake
कि फरमाईश करने लगी उसके साथी दोस्त chrismas
के दिन cake खाते,, और अच्छे कपड़े पहन church जाते हैं
इसलिए उस बच्ची ने भी अपने माता पिता से ये इच्छा
जाहिर कि, गरीबी कि वज़ह से दो जून रोटी हीं नसीब
होती थी cake और कपड़े कहाँ से आते, वो बच्ची उदास
हो गई वो समझ गई कि ये कैसे होगा हम गरीब हैं और
ये gift तो मिलना असंभव हैं ये देख हमारा sainta तुरंत
घर गया और एक नए जुराब मे सोने के सिक्के रख उसमे
एक message छोड़ा कि इस बच्ची के लिए कल नऐ 
 कपड़े और cake लाना,,,
 आपका sainta
जब सुबह हुई तो देखा कि ये क्या हैं, जुराब मे सिक्के और
message पढ़ गरीब कि आँखो मे आँसू आ गऐ वो बोला कोई फरिस्ता आया था रात मे और हमारी बिटिया क़ी बाते सुना और
 वही ये रख कर गया, बस फिर क्या था sainta खुश हुआ क़ी वो किसी के काम आया, गरीबो का मसीहा बन वो सालो तक बिना बताए लोगो के घरों के बाहर gift या रूपया रख जाता और ख़ुशी
पाता, ये था वो असली sainta claus 👆🏻

©पूजा उदेशी
  #sainta #christmas #Gift #POOJAUDESHI