Nojoto: Largest Storytelling Platform

बीत गये जो मेरे जिंदगी के चार साल, उनमें

बीत गये जो मेरे जिंदगी के चार साल,
         उनमें कुछ लम्हे थे मेरे लिए बहोत खास।
दुःख सुख तो होता ही है सब के जीवन मे,
          लेकिन मुझे इससे भी ज्यादा हुआ है मुहब्बत का आहेस।  
लोग छोड़ देते है साथ अपनों का कुछ पल में ही,
           नोक- झोंक तो हमारे भी बहोत हुऐ लेकिन हम आज भी है एक दूसरे के पास।
वो रूठे तो मैं मनाऊँ, मैं रूठूँ तो वो,
            स्थिति कैसी भी हो नही छूटना चाहिए साथ।
बीते अब आने वाले दिन भी ख़ुसी से,
             खुदा से मेरी है बस यही है दरख्वास्त।
                                                     ~#Abhi...🤞 #Abhi...🤞
#Loveanniversary.
बीत गये जो मेरे जिंदगी के चार साल,
         उनमें कुछ लम्हे थे मेरे लिए बहोत खास।
दुःख सुख तो होता ही है सब के जीवन मे,
          लेकिन मुझे इससे भी ज्यादा हुआ है मुहब्बत का आहेस।  
लोग छोड़ देते है साथ अपनों का कुछ पल में ही,
           नोक- झोंक तो हमारे भी बहोत हुऐ लेकिन हम आज भी है एक दूसरे के पास।
वो रूठे तो मैं मनाऊँ, मैं रूठूँ तो वो,
            स्थिति कैसी भी हो नही छूटना चाहिए साथ।
बीते अब आने वाले दिन भी ख़ुसी से,
             खुदा से मेरी है बस यही है दरख्वास्त।
                                                     ~#Abhi...🤞 #Abhi...🤞
#Loveanniversary.