आज शोर में भी सन्नाटा नज़र आया, आज नींदों में भी चैन खोया सा नज़र आया । आज बिना बादल के बरसात भी हूई, आज वज़ह तो नहीं थी फिर भी सांसे काफी चली। आज लफ्ज़ तो थे लेकिन अल्फाज कहीं ठहर गए, आज कलम तो नहीं उठाया लेकिन पन्ने काफी भर गए। आज आंखें तो मिली लेकिन बयां कूछ नहीं हूआ, बस आज फिर एक खूली आंखों से ख्वाब देखा और फिर वही जिद़ पर खत्म हूआ। #vibesoftheday #soulsoothers #writersdiary #minesoul #loversoftherain #yqhindi #yqbaba #yqdidi