जिंदगी बहुत खूबसूरत है प्यार के साथ भी प्यार के बाद भी कभी अजनबी को दोस्त बनाया कभी हमदर्द को हसाया बिना बात के बात की दोस्तों के साथ छत पे रात की खुश हु बहुत मिला है ख्वाहिशों में तो सबको गिला है एक फूल सा मुस्कुराता हु खुद भी हस्ता हु , माहोल भी महकता हु हां अब जिंदगी में अरमान है बस कर्म पथ पे खुश हु अब जो भी मिले जो ना मिला किसी और सा , तो क्यों गिले अद्बुधत है मन खुश रहता हु हर हाल में पुलकित सा मन तुम भी लिए चलो मधुचाल में.. #revitalzindagi #loveurlife #happy #nojotohaldwani #nojotohindi#nojotosayari #nohoto #jnv #jnvians #behumdard