Nojoto: Largest Storytelling Platform

जाना चाहता हूं मैं फिर से अपने बचपन में ना कोई उम

जाना चाहता हूं मैं फिर से
अपने बचपन में

ना कोई उम्मीद न कोई
दर्द
जिद करके पापा से सब
पाया करते थे

मुझे क्या पसंद है खाने में
पापा रोज लाया करते थे

अगर मैं ज्यादा शरारत तो
पापा पहले डांट फिर
गले से लगाया करते थे

फिर से पापा आपकी डांट
खाना चाहता हूं

दौड़ कर आपकी गोद में
आना चाहता हूं
फिर से बचपन वाले
सपनो के महल
बनाना चाहता हूं
🚶Awara अम्बर

©Awara अम्बर ,M
  #bestfrnds