Nojoto: Largest Storytelling Platform

जबसे तुम्हारा दरशन मिला है. बेचैनियों मे करार आगया

जबसे तुम्हारा दरशन मिला है.
बेचैनियों मे करार आगया है

पागल हुई थी रुसवा हुई थी
सबकी नजर मे अब्तर हुई थी
मेरे राम आये ईशाद आगया है
बेचैनियों मे करार आगया हैं

जबसे...............।
बेचैनियों मे.........।
लोगो ने अपने घरो से निकाला
त्यक्ता कहा और नजर से उतारा
मिला है सहारा अब्सार आ गया है
बेचैनियों मे करार आगया है

जबसे............।
बेचैनियों ..........।।

उम्मीदों के दामन मे पल रही थी
उफ्ताद ए तपीश मे जल रही थी
बरसी है आँखे गुलजार आगया है
बेचैनियों मे करार आ गया है

जबसे..............।
बेचैनियो ............।।

.......राजीव.........
अब्तर-=मुल्यहीन
ईशाद=पथ प्रदर्शन
अब्सार.. आँखें #NojotoQuote
जबसे तुम्हारा दरशन मिला है.
बेचैनियों मे करार आगया है

पागल हुई थी रुसवा हुई थी
सबकी नजर मे अब्तर हुई थी
मेरे राम आये ईशाद आगया है
बेचैनियों मे करार आगया हैं

जबसे...............।
बेचैनियों मे.........।
लोगो ने अपने घरो से निकाला
त्यक्ता कहा और नजर से उतारा
मिला है सहारा अब्सार आ गया है
बेचैनियों मे करार आगया है

जबसे............।
बेचैनियों ..........।।

उम्मीदों के दामन मे पल रही थी
उफ्ताद ए तपीश मे जल रही थी
बरसी है आँखे गुलजार आगया है
बेचैनियों मे करार आ गया है

जबसे..............।
बेचैनियो ............।।

.......राजीव.........
अब्तर-=मुल्यहीन
ईशाद=पथ प्रदर्शन
अब्सार.. आँखें #NojotoQuote