तेरे बिना एक पल भी ना रह पाऊँगी, तू खफ़ा मुझसे जब भी होगा, मैं तूझें हर दफ़ा मनाऊँगी, जब भी तेरे होठों पर मुस्कान नहीं होगी, मैं तेरे होठों पर मुस्कुराहट लाऊँगी, तेरे प्यार में हर हद से गुजर जाऊँगी, मैं तो बस तेरी बाहों में सिमट जाऊँगी। Write By:- Princi ©Princi Bhardwaj तूझमें सिमट जाऊँगी। #love#pyar#hindishayari #mannkibaatein#dilkibaatein #merapyarhaintu#dilhaitumera #meredilkibaat#muskaan