Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रेम तुमसे होना स्वाभाविक था, सुन्दरता मायने नहीं

प्रेम तुमसे होना स्वाभाविक था,
सुन्दरता मायने नहीं रखता मेरे लिए
प्रेम हो जाए सच्चा तो वही प्रेम बना देता है सुंदर।

निखर जाता है हर इंसान सच्चे प्रेम की तपिश में
एक स्त्री और सुंदर हो जाती है,सच्चे प्रेमी को पाकर
सुंदर तन,से कहीं बेहतर है,किसी के मन का सुंदर होना
मन की सुंदरता भीगा जाती है अंतर्मन को, 

जैसे की......
सावन की बरखा में भीगते दो प्रेमी।।

©Shayar Mukesh Kr Tiwari.
  #EkLadkiKoDekha #nojohindi #nojolove #nojofamily #Nojoto #nojolife