हाय रे इंसान अब और कितना गिरेगा पीड़ित मासूमो से कब तक जाति पूछेगा क्या रह नही गया कोई मुद्दा अब जेहन में जो पीड़िता के धर्म पर भी राजनीति करेगा हाय रे इंसान अब और कितना गिरेगा घटना कठुआ की हो,या सासाराम की हर दफा बस इंसानियत ही मरेगा यदि ऐसे ही रहे हालात इंसानों की वह जहन्नुम के लिए भी तरसेगा हाय रे इंसान अब और कितना गिरेगा #justiceforasifa #yqdidi #yqbaba #yqhindi #rapefreeindia