डर सबको लगता है पर कुछ सहम जाते है, कुछ बेख़ौफ़ हो कर भिड़ जाते है, डर सबको लगता है पर, इससे परे ही इतिहास होते है... डरना या डर का सामना, फैसला दो पल का होता है, थोड़ी सी हिम्मत की बात है, अधिकांश जिससे चूक जाते है... बाद ख़ुद को कोसने से बेहतर है, मौके पे सामना किया जाए, थोड़े से साहस से, अक़्सर नतीजों में फ़र्क आ जाते है... डरना है तो, वज़ूद पे आंच आने की बात से डर, डर सबको लगता है पर, इसके साए में सिर्फ़ क़ायर जीते है... ©Bhushan Rao...✍️ #AdhureVakya #NojotoTopic Sudha Tripathi dhyan mira Amita Tiwari rahil internet jocky asmita singh manpreetkang kajalife सत्यप्रेम antima jain swechha s