Girl quotes in Hindi रिश्तें गैरों से भी जोड़ना जानती थी पर जबरन उससे तोड़वाया गया, एक बेजुबा..को कुछ यूं सताया गया। आंसू नहीं थे आंखों में पर रुलाया गया, नींद नहीं थी आंखों में पर बैचैनियों में उसे सुलाया गया। ज़िंदगी ख़त्म नहीं हुई थी उसकी पर मौत से उसे मिलवाया गया, सुकून थी मगर खुद की नहीं, कुछ इस तरह से उसके नाम को झुठलाया गया। ©Virah Tri #virahti#brokenheart#true#poetry#love#ishq#sapne#humtum#judayi