Nojoto: Largest Storytelling Platform

White --हम सब भारतीय-- ये कैसी रात आई है जिसकी सुब

White --हम सब भारतीय--
ये कैसी रात आई है जिसकी सुबह खो गई है
नाम मजहब के ना जाने कितनी मौत हो रही है

एक ही आसमां चांद तारे देते शीतलता हमें
एक  ही  धरा  का  अन्न  देता  जीवन   हमें

हैं  सभी  उसी  अदृश्य शक्ति  की  चेतना
फिर,,,, कौन  है  जो  हमें  बांटते   है!!!

बनकर ठेकेदार हमारी मानवता को तार-तार कर रहें है
खुद के स्वार्थ पूर्ती हेतू हमारे भारत माता के दामन
को  उनके बच्चों के लहू से भिगो रहे है

ऐ मेरे भारत के वीरो हो जाओ तैयार,,जो उठे हाथ हमारी एकता को की ओर
उन्हें खंड-खंड कर डालो,,फोड़ दो उन आंखों को
जो हमें मजहब के नाम पर बांटे

दूर करो उन जयचंदो को जो घर में सेध लगाते है
खुद राजा बनने की लालसा में हमारे अस्तित्व को मिटाने चले
अल्फ़ाज मेरे✍️🙏🙏

©Ashutosh Mishra #good_night 
# हिंदी कविता
# देशभक्ति कविता
#नोजोटोहिंदी 
#शुभरात्रि #आशुतोषमिश्रा Dr. uvsays Mahi R Ojha nita kumari प्रा.शिवाजी ना.वाघमारे jo_dil_kahe Sethi Ji puja udeshi Kshitija Babli BhatiBaisla अदनासा- Chandan Singh Bhumihar Saurav life Ranjit Kumar Ravi Ranjan Kumar Kausik  R Ojha  sushil  Sm@rty divi p@ndey  Sonu Goyal  Mili Saha