चाँद सा रोशन चेहरा सिर्फ कहने भर को नहीं, वो हूबहू चाँद सा रोशन चेहरा है। दीदार करू भी तो कैसे, हसीं चेहरे पे जुल्फों का पहरा है।। हूबहू चाँद सा रोशन चेहरा। #Chand #शायरी #nojoto #चेहरा #चाँद #दीदार #जुल्फ #पंडितजी