Nojoto: Largest Storytelling Platform

इम्तहान जिंदगी का बड़ा नायाब होता है। किसी का प्


इम्तहान जिंदगी  का बड़ा नायाब होता है।
किसी का प्रश्न पत्र आसान तो किसी का खतरनाक होता है।
जो लोग नकल की फिराक में होते हैं दूसरे की,
उनकी जिंदगी का प्रश्न पत्र अकसर खराब होता है।
खुदा आपकी जिंदगी का प्रश्न पत्र खुद गजब दिया होता है।
इसलिए तो आपकी शक्ल सूरत संस्कार अलग से बनाया होता है।
🌹 गनेश दीन पाल -हिंदी शिक्षक

©Ganesh Din Pal
  #प्रश्न जिंदगी के

#प्रश्न जिंदगी के #जानकारी

135 Views