मेरे दोस्त जितेन्दर को खीर खाने का बहुत शौक था।😌 वो जब भी मेरे घर आता, खीर माँगता।😂😂 मैं परेशान हो गया इसे खीर खिला-खिला कर!😤😤 मैंने सोच लिया कुछ तो करना पड़ेगा इसका।🤔 एक दिन कॉल करके बोला - funny भाया मैं आ रहा हूँ खीर तैयार रखना।😋 उसके आते ही मैंने खीर परोस दी।😛 बोला कि ये कौन सी खीर है?🙄 मैं बोला - सूर्यवंशम वाली।🤗 उसके बाद उसने सिर्फ खीर खाना ही नहीं बल्कि मेरे घर आना भी छोड़ दिया।😂😂😂😂 ये था मेरा खीर खाने वाला दोस्त 👉 Jitender Rajput😝😝 कोई अगर सूर्यवंशम फ़िल्म देखा होगा तो ये joke समझ आ गया होगा।😂😂 वरना इसे समझने के लिए आपको सूर्यवंशम फ़िल्म देखनी होगी।😂😂😂😂 Welcome to our new REders :😍😍 Enjoy our humour😝😝😝 Vanraj Kumar