अपनी अदाओं से वो हमें, पूरी तरह कायल कर देती है.......... नज़रों से मिलाकर नज़रें, अक्सर हमें घायल कर देती है........ इक अलग सा नशा है उसके, दीदार-ए-हुस्न में भी यारों............. जो काम नहीं कर पाती है वो, काम उसकी पायल कर देती है....... ©Poet Maddy अपनी अदाओं से वो हमें, पूरी तरह कायल कर देती है.......... #Expression##EyeContact#Injure#Addiction#Work#Anklet.......