Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई भी काम से पहले गणेश जप लेना प्रथम है

कोई भी काम से पहले 
  गणेश जप लेना
       प्रथम हैं पूज्य विनायक 
                  ये याद रख लेना

अष्ट सिद्धि और नव
    निधि के हैं ये दाता
         श्री गणेशाय नमः तूं
                  लबों पे लिख लेना

नहीं कुछ और इन्हें 
   तो बस मोदक भाता
       चाहे जो भी हो चढ़ाना 
                         ये साथ ले लेना

बड़ी महिमा है गजानन
   की ये सब कहता
         गा-गाके  मज़ा फिर
                      तूं बन्दे चख लेना
                                      - ललित रंग

©Lalit Rang #गणेश #ganeshbhajan
कोई भी काम से पहले 
  गणेश जप लेना
       प्रथम हैं पूज्य विनायक 
                  ये याद रख लेना

अष्ट सिद्धि और नव
    निधि के हैं ये दाता
         श्री गणेशाय नमः तूं
                  लबों पे लिख लेना

नहीं कुछ और इन्हें 
   तो बस मोदक भाता
       चाहे जो भी हो चढ़ाना 
                         ये साथ ले लेना

बड़ी महिमा है गजानन
   की ये सब कहता
         गा-गाके  मज़ा फिर
                      तूं बन्दे चख लेना
                                      - ललित रंग

©Lalit Rang #गणेश #ganeshbhajan
nojotouser1734696364

Lalit Rang

New Creator