Nojoto: Largest Storytelling Platform

वतन वतन वतन ओ मेरे वतन आ हिला दे आज ये गगन बन क

वतन वतन वतन ओ मेरे वतन 
 आ हिला दे आज ये गगन 
बन के शोला आज हम चलेंगे 
दुश्मन पे गाज बनके हम गिरेंगे
ना तो हम रुकेंगे ना झुकेंगे 
क्या हैं हम जहां से हम कहेंगे 
रुकावटें है तोड़ देनी सारी 
आज हम पड़ेंगे सब पे भारी 
कदम कदम मिशाल सा रखेंगे 
और तोड़ देंगे तोड़ देंगे तोड़ देंगे..... .....
सारी दुनियां का भरम 
वतन वतन .........
आ हिला दे आज ये गगन
अंश क्या है वंश भी मिटादे
ख़ाक में मिलाके तू सुलादे
बूंद बूंद लहू का हिसाब ले
जवाब उनको गोलियों की आग दे 
चला चल चला चल तू चला चल 
हो आसमान या हो धरातल  
वर्तमान में तू ऐसा करके 
बदल दे आने वाला कल 
सीमाओं के बाग पड़े उजड़े 
खिला दे उनमें आज तू कमल
तिरंगे की शान को बढ़ाके बढाके बढ़ाके ........
दुश्मन को आज करदे तू दफन 
वतन वतन वतन ........
आ हिला दे आज ये गगन 
सीमा पे तू जलजला वहादे
तिरंगा आसमान में फैहरादे
सारी तू शियासते भुला दे
बुनियाद दुश्मनों की तुम हिला दे
मां के सीने का दर्द है कम करना
तू इंच इंच का हिसाब करना 
आंखों को जो उठाके बात करते 
उनके दिलों में डर है आज भरना
ये रात फैसले की आज आयी 
दम भरके आज निकलो तुम शिपाही
अरे आज हमसे आज हमसे आज हमसे .......
दुश्मन भी यहां आके करेगा नमन 
वतन वतन वतन
आ हिला दे आज ये गगन 
जय हिन्द वतन वतन वतन
वतन वतन वतन ओ मेरे वतन 
 आ हिला दे आज ये गगन 
बन के शोला आज हम चलेंगे 
दुश्मन पे गाज बनके हम गिरेंगे
ना तो हम रुकेंगे ना झुकेंगे 
क्या हैं हम जहां से हम कहेंगे 
रुकावटें है तोड़ देनी सारी 
आज हम पड़ेंगे सब पे भारी 
कदम कदम मिशाल सा रखेंगे 
और तोड़ देंगे तोड़ देंगे तोड़ देंगे..... .....
सारी दुनियां का भरम 
वतन वतन .........
आ हिला दे आज ये गगन
अंश क्या है वंश भी मिटादे
ख़ाक में मिलाके तू सुलादे
बूंद बूंद लहू का हिसाब ले
जवाब उनको गोलियों की आग दे 
चला चल चला चल तू चला चल 
हो आसमान या हो धरातल  
वर्तमान में तू ऐसा करके 
बदल दे आने वाला कल 
सीमाओं के बाग पड़े उजड़े 
खिला दे उनमें आज तू कमल
तिरंगे की शान को बढ़ाके बढाके बढ़ाके ........
दुश्मन को आज करदे तू दफन 
वतन वतन वतन ........
आ हिला दे आज ये गगन 
सीमा पे तू जलजला वहादे
तिरंगा आसमान में फैहरादे
सारी तू शियासते भुला दे
बुनियाद दुश्मनों की तुम हिला दे
मां के सीने का दर्द है कम करना
तू इंच इंच का हिसाब करना 
आंखों को जो उठाके बात करते 
उनके दिलों में डर है आज भरना
ये रात फैसले की आज आयी 
दम भरके आज निकलो तुम शिपाही
अरे आज हमसे आज हमसे आज हमसे .......
दुश्मन भी यहां आके करेगा नमन 
वतन वतन वतन
आ हिला दे आज ये गगन 
जय हिन्द वतन वतन वतन

वतन वतन वतन