Nojoto: Largest Storytelling Platform

जाकर बोल दो संसद के गलियारों में हम किसान नहीं डरत

जाकर बोल दो संसद के गलियारों में हम किसान नहीं डरते पानी के बौछारो से 

अगर हम यूं ही पानी के बौछारो से ही डरते होते 
तुम हर सावन के बाद खाने के लिए तरसे होते 

हम करते हैं किसानी ठंड मे भी ना डरते बर्फ के ओलों से 
तुम हमें क्या डराओगे तोप बंदूक और आंसू गोलो से

तुम क्या जानो होती किसानी कैसे और किन किन रूप में 
कभी जलो किसान की तरह वैशाख के चिलचिलाती धूप में 

अब वो कहते हैं हम किसानो को कि हम इस देश के गद्दार है 
पर वो इस बात को भूल गए कि हम सब के मत से ही वो गद्दी के हकदार है|

•••आलोक•••

©Alok #ISupportKishanAndolan

#JaiJawanJaiKisaan 
farmer protest
जाकर बोल दो संसद के गलियारों में हम किसान नहीं डरते पानी के बौछारो से 

अगर हम यूं ही पानी के बौछारो से ही डरते होते 
तुम हर सावन के बाद खाने के लिए तरसे होते 

हम करते हैं किसानी ठंड मे भी ना डरते बर्फ के ओलों से 
तुम हमें क्या डराओगे तोप बंदूक और आंसू गोलो से

तुम क्या जानो होती किसानी कैसे और किन किन रूप में 
कभी जलो किसान की तरह वैशाख के चिलचिलाती धूप में 

अब वो कहते हैं हम किसानो को कि हम इस देश के गद्दार है 
पर वो इस बात को भूल गए कि हम सब के मत से ही वो गद्दी के हकदार है|

•••आलोक•••

©Alok #ISupportKishanAndolan

#JaiJawanJaiKisaan 
farmer protest
aloksinghyadav1513

Alok

New Creator
streak icon1