Nojoto: Largest Storytelling Platform

इश्क़ में मगरूर होते थे जो उन दो दिलो की कहानी है।

इश्क़ में मगरूर होते थे जो
उन दो दिलो की कहानी है।

पहले वो रूठी, फिर में रूठा
बस यही तो जिंदगानी है।

अगर वो ना मिलती तो कट भी जाती
उसके मिलने से ही परेशानी है।

मिल के बिछड़ना, बिछड़ के मिलना
ये आदत जरा उसकी पुरानी है।

काश, ये सब सपना होता 
मगर ये सच्चाई मेरी ही ज़ुबानी है। #इश्क़ #मग़रूर #दिल #कहानी #जिंदगानी #में #तुम #ज़ुबानी
इश्क़ में मगरूर होते थे जो
उन दो दिलो की कहानी है।

पहले वो रूठी, फिर में रूठा
बस यही तो जिंदगानी है।

अगर वो ना मिलती तो कट भी जाती
उसके मिलने से ही परेशानी है।

मिल के बिछड़ना, बिछड़ के मिलना
ये आदत जरा उसकी पुरानी है।

काश, ये सब सपना होता 
मगर ये सच्चाई मेरी ही ज़ुबानी है। #इश्क़ #मग़रूर #दिल #कहानी #जिंदगानी #में #तुम #ज़ुबानी