Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ खट्टी कुछ मीठी, ये जिंदगी है तुम्हारे मूड सी..

कुछ खट्टी कुछ मीठी,
ये जिंदगी है तुम्हारे मूड सी..
कभी उफ्फ करने को मजबूर करे,
कभी गुड़ सी घुल जाए,
तुम्हारा मूड सच जिन्दगी सा है..

कभी गर्म होते हो कभी बिल्कुल ठंडे,
ये जिंदगी है तुम्हारे स्वभाव सी...
कभी शोलो पर चलाती है,
कभी बर्फ सा जमाती है...
तुम्हारा स्वभाव जिंदगी सा है...

दर्द में मुस्कुराते हो, तो खुशी में रो देते हो,
ये मेरी जिंदगी सच तुम सी है...
कभी दर्द सहकर भी कुछ न कहती,
और जब मिले तो खुशी से रो पड़ी,
हाँ मेरी जिंदगी तुम सी है..
और सुनो ये तुम्हीं से है... 

©सखी #NojotoQuote जिंदगी तुम सी
#जिंदगी
कुछ खट्टी कुछ मीठी,
ये जिंदगी है तुम्हारे मूड सी..
कभी उफ्फ करने को मजबूर करे,
कभी गुड़ सी घुल जाए,
तुम्हारा मूड सच जिन्दगी सा है..

कभी गर्म होते हो कभी बिल्कुल ठंडे,
ये जिंदगी है तुम्हारे स्वभाव सी...
कभी शोलो पर चलाती है,
कभी बर्फ सा जमाती है...
तुम्हारा स्वभाव जिंदगी सा है...

दर्द में मुस्कुराते हो, तो खुशी में रो देते हो,
ये मेरी जिंदगी सच तुम सी है...
कभी दर्द सहकर भी कुछ न कहती,
और जब मिले तो खुशी से रो पड़ी,
हाँ मेरी जिंदगी तुम सी है..
और सुनो ये तुम्हीं से है... 

©सखी #NojotoQuote जिंदगी तुम सी
#जिंदगी