#5LinePoetry अंधेरों से घर के दर ओ दीवार को सजाया है मैंने सब चिरागों को अपने हाथों से बुझाया है आओ देखो मैंने फलक से जमीं पर चांद को बुलाया है कल रात की आंधी ने परिंदों को बेघर कर दिया मैंने परिंदों की खातिर आंगन में इक पेड़ लगाया है ©Shashank Tripathi NIHAR #बस_यूं_ही #5LinePoetry TAMANNA NAIN(taani) Priya dubey PREETI AGGARWAL siya pandey Priya Gour Bhagwat Lahare Sakshi Dhingra Mirza raj Sam Khan Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"