Nojoto: Largest Storytelling Platform

White अगर पूछे तुमसे कौन हूँ मैं ??? कह देना तुम

White अगर पूछे तुमसे कौन हूँ मैं ???

कह देना तुम की कोई खास नहीं
एक दोस्त हूँ मैं, थोड़ा कच्चा सा
एक झूठ हूँ मैं, आधा सच्चा सा
अपने ज़ज़्बातों को तुम छुपा देना
कर देना बहाना कुछ अच्छा सा
तुम कहना बचपन का ऐसा साथी है
जो दूर है मुझसे मेरे पास नहीं
कोई पूछे तुमसे कौन हूँ मैं ??
तुम कहना कि कोई ख़ास नहीं....

हवाओं का ठंडा झोंका है वो
कभी नाज़ुक तो कभी तूफ़ान सा
कहना ख़ुद में गुजरा लम्हा है वो
ख़ुद से टूटा सा कुछ रूठा सा
जीवन का वो दरिया है वो
जिसकी मुझको कोई प्यास नहीं
कोई पूछे तुमसे कौन हूँ मैं ??
तुम कहना कि कोई ख़ास नहीं....

एक साथी है वो अनजाना सा
यादों में मेरी, उसका कोई अक्स नहीं
यूं तो रहता है वो हर दम फुर्सत में
पर मुझको उसकी तलाश नहीं

कोई पूछे तुमसे कौन हूँ मैं ???
तुम कहना कि कोई ख़ास नहीं।।।।।

©Anmol Singh (AS)
  कोई पूछे तुमसे कौन हूँ मैं ??



#love_shayari  #Nojoto #nojohindi #Broken #Heart #Love #story #for #alone #Life

कोई पूछे तुमसे कौन हूँ मैं ?? #love_shayari Nojoto #nojohindi #Broken #Heart Love #story #for #alone Life #Poetry

81 Views