Nojoto: Largest Storytelling Platform

इश्क इश्क वालों की दुनियाँ अलग होती है वहाँ इंकार

इश्क
इश्क वालों की दुनियाँ अलग होती है 
वहाँ इंकार को भी इकरार समझा जाता है ।
एक रूठने में कसर नहीं छोड़ता,
एक बेवजह ही मनाए चला जाता है । 
शायद इसीलिए इस दुनियाँ में ,
इश्क सा बेजोड़ नहीं नाता है।।
लेखिका/कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान ©
सागर मध्यप्रदेश भारत ( 24 मई 2023 )

©Pratibha Dwivedi urf muskan
  #Tuaurmain #मन #इश्क #बंधन #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचित #नोजोटो  indu singh Parinita Raj "Khushboo " Pallavi Srivastava Ankita Tantuway kanta kumawat