भारत के वीर सपूतों तुम्हें है सत् सत् नमन, कोटिश जन करता है तुम्हारा अभिनंदन। तुम हो कार्य कुशल धारी, तुम हो भारत के चिंगारी । तुम हो भारत की ज्वाला, तुम हो सच्चे सपूत अवतारी।। भारत के वीर सपूतों तुम्हें है सत् सत् नमन, कोटिश जन करता है तुम्हारा अभिनंदन। तुम हो साहस के मिशाल, तुम हो सच्चे त्यागी। दुर्गम भरी राह में भी, तुमने दुश्मन को धूल चटा दी।। भारत के वीर सपूतों तुम्हें है सत् सत् नमन, कोटिश जन करता है तुम्हारा अभिनंदन। तुम हो शौर्य पुरूष ऊर्जावान, तुम्हारा करता है सभी गुणगान। तुम हो देश भक्त निष्ठावान, तुम्हारा करता है सभी सम्मान। भारत के वीर सपूतों तुम्हें है सत् सत् नमन, कोटिश जन करता है तुम्हारा अभिनंदन। तुमने मातृ भूमि के लिए अपना सर को कटा दिया, मौत को हंसकर गले लगा लिया। तुम्हारी ये शहादत व्यर्थ न जायेगी, इसे स्वर्ण अक्षरों में लिखी जायेगी।। भारत के वीर सपूतों तुम्हें है सत् सत् नमन, कोटिश जन करता है तुम्हारा अभिनंदन।। #NojotoQuote भारत के वीर सपूतों तुम्हें है सत् सत् नमन Don't like only comment.. ##plez comments me #jai hind # लिखे.