Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो तकिये के बिना कभी सोने से भी कतराते थे ... आ कर

जो तकिये के बिना कभी सोने से भी कतराते थे ... आ कर देखिये वो अब कहीं भी सो जाते हैं, 
खाने में सौ नख़रे करने वाले ..अब कुछ भी खा लेते हैं,
अपने कमरे में किसी को भी नही आने देने वाले... अब एक ही बिस्तर पर सब के साथ आराम से सो जाते हैं.... भाई साहब बेटे भी घर छोड़ जाते हैं ;
घर को याद करते हैं..लेकिन कहते हैं कि बिल्कुल ठीक हूँ , 
सौ सौ ख्वाहिशें रखने वाले..अब कहते हैं कि नही कुछ नहीं चाहिये,
पैसे कमाने की ज़रूरत में वो घर से अजनबी हो जाते हैं.... क्योंकि बेटे भी घर छोड़ जाते हैं ; 
बना बनाया खाने वाले..अब वो खाना खुद बनाते हैं..माँ, बहन और बीबी का बनाया वो अब कहाँ खा पाते हैं,
कभी थके हारे होते हैं ...तो भी वैसे ही सो जाते हैं.... क्योंकि बेटे भी घर छोड़ जाते हैं ; 
मोहल्ले की गालियाँ जाने पहचाने रास्ते जहाँ दौड़ा करते थे अपनों के वास्ते... माँ-बाप का प्यार, यार-दोस्त सब पीछे छूट जाते हैं... तन्हाई में कर के याद लड़के भी आँसू बहाते हैं... क्योंकि बेटे भी घर छोड़ जाते हैं ; 
नयी-नवेली दुल्हन चाँद से प्यारे भाई-बहन, छोटे-छोटे बच्चे, चाचा-चाची, ताऊ-ताई...ये सब कुछ छुड़ा देती हैं साहब... ये रोटी और कमाई .....
मत पूछो इनका दर्द वो कैसे छुपाते हैं....क्योंकि बेटे भी घर छोड़ जाते हैं !! 😊 #NojotoQuote #NojotoHindi #kuchLine #Ldko #keLiye #JoGhr #chodKarAateHai 
#Ladke #Bhi #Ghr #chod #jaate #hai #Dedicated #for #all #boys 😇😇
जो तकिये के बिना कभी सोने से भी कतराते थे ... आ कर देखिये वो अब कहीं भी सो जाते हैं, 
खाने में सौ नख़रे करने वाले ..अब कुछ भी खा लेते हैं,
अपने कमरे में किसी को भी नही आने देने वाले... अब एक ही बिस्तर पर सब के साथ आराम से सो जाते हैं.... भाई साहब बेटे भी घर छोड़ जाते हैं ;
घर को याद करते हैं..लेकिन कहते हैं कि बिल्कुल ठीक हूँ , 
सौ सौ ख्वाहिशें रखने वाले..अब कहते हैं कि नही कुछ नहीं चाहिये,
पैसे कमाने की ज़रूरत में वो घर से अजनबी हो जाते हैं.... क्योंकि बेटे भी घर छोड़ जाते हैं ; 
बना बनाया खाने वाले..अब वो खाना खुद बनाते हैं..माँ, बहन और बीबी का बनाया वो अब कहाँ खा पाते हैं,
कभी थके हारे होते हैं ...तो भी वैसे ही सो जाते हैं.... क्योंकि बेटे भी घर छोड़ जाते हैं ; 
मोहल्ले की गालियाँ जाने पहचाने रास्ते जहाँ दौड़ा करते थे अपनों के वास्ते... माँ-बाप का प्यार, यार-दोस्त सब पीछे छूट जाते हैं... तन्हाई में कर के याद लड़के भी आँसू बहाते हैं... क्योंकि बेटे भी घर छोड़ जाते हैं ; 
नयी-नवेली दुल्हन चाँद से प्यारे भाई-बहन, छोटे-छोटे बच्चे, चाचा-चाची, ताऊ-ताई...ये सब कुछ छुड़ा देती हैं साहब... ये रोटी और कमाई .....
मत पूछो इनका दर्द वो कैसे छुपाते हैं....क्योंकि बेटे भी घर छोड़ जाते हैं !! 😊 #NojotoQuote #NojotoHindi #kuchLine #Ldko #keLiye #JoGhr #chodKarAateHai 
#Ladke #Bhi #Ghr #chod #jaate #hai #Dedicated #for #all #boys 😇😇