ये कैसी घड़ी आयी है, अपनों की अपनों से लड़ाई हैं। भाई की भाई से हुई रुशवाई हैं, ये तो इंसांयित की जग हँसाई है, कही अपनों की हार में बटी मिठाई हैं तो कही मातम सी छाई हैं, जमीन,ज़ायदाद तो भविष्य की कमाई हैं अभी तो झूठी वर्तमान की लड़ाई हैं, माँ, पिता ने ताउम्र संपत्ति बच्चो के लिए कमाई हैं उनके आंखों में धूल झोंक ये संपत्ति उनकी काल बनकर आयी हैं। हे भगवान ये कैसी लड़ाई है, जहा धन के लिए अपनो ने अपनो पर ढाई तबाही हैं। 😥😥😥 praajm_amit😞 #SAD ,#property_fight, #humanity_killer, #present_truth, #kalug Piyush Bora 🇮🇳