Nojoto: Largest Storytelling Platform

# मैं बहुत समय से सोच रही थी इस म | English Life

मैं बहुत समय से सोच रही थी इस मुद्दे पर बोलने के लिए । यह बातें सारी सच्ची घटना पर आधारित है , और यह दोहरी सोच हमारे अपनों की है । मां-बाप जब अपनी बेटी की शादी कर देते हैं तो उन्हें लगता है कि उनकी जिम्मेदारियां पूरी हो गई , ससुराल वाले सोचते हैं कि पराए घर से आई है । किसी ने सही कहा है कि मुसीबत के समय कभी कोई अपना नहीं होता , लड़की के अपने भाई , बहन , चाचा, ताऊ सब लोग यह बोलेंगे की बेटा कुछ साल और गुजार लो , बच्चों का सवाल है .. अकेले मारी मारी कहां फारेगी । बेटा कोर्ट में सिर्फ घर की इज्जत उछलती है , दर-दर की ठोकरे खानी पड़ती हैं .... कुछ हासिल नहीं होगा । लोग अपनी ही लड़की को बोलते हैं कि बेटा जो वह कर रहा है उसे करने दे तू बस खुद का ख्याल रख । ye hoti h logo ki practical soch #voice #sawal #Relationship #affair #marrriage

मैं बहुत समय से सोच रही थी इस मुद्दे पर बोलने के लिए । यह बातें सारी सच्ची घटना पर आधारित है , और यह दोहरी सोच हमारे अपनों की है । मां-बाप जब अपनी बेटी की शादी कर देते हैं तो उन्हें लगता है कि उनकी जिम्मेदारियां पूरी हो गई , ससुराल वाले सोचते हैं कि पराए घर से आई है । किसी ने सही कहा है कि मुसीबत के समय कभी कोई अपना नहीं होता , लड़की के अपने भाई , बहन , चाचा, ताऊ सब लोग यह बोलेंगे की बेटा कुछ साल और गुजार लो , बच्चों का सवाल है .. अकेले मारी मारी कहां फारेगी । बेटा कोर्ट में सिर्फ घर की इज्जत उछलती है , दर-दर की ठोकरे खानी पड़ती हैं .... कुछ हासिल नहीं होगा । लोग अपनी ही लड़की को बोलते हैं कि बेटा जो वह कर रहा है उसे करने दे तू बस खुद का ख्याल रख । ye hoti h logo ki practical soch #voice #Sawal #Relationship #Affair #marrriage #Life

99 Views