कहने को तो बहुत कुछ था मगर कह नहीं पाया, दिल की बात जुबां पे ला नहीं पाया, फ़िक्र तो बहुत थी दर्द भी भरा था, मगर वो मुस्कान अभी ला नहीं पाया, हाल भी पूछ लिए मुझसे बिना कुछ कहे, कोशिश तो बहुत की ,मगर फिर भी अनजान बन नहीं पाया, -Dhruv singh #Dhruvsingh #shayri #merabhai