हर एक दर के लिए बना हर सर नही होता,, हर एक सर के लिए बना हर दर नहीं होता,, कहते है की औरत का कोई घर नही होता,, मैं कहता हूं बिन औरत के घर घर नही होता,, अपने घर की बहु बेटियो की इज्जत इज्जत है,, इन बातो का ख्याल क्यों घर से बाहर नहीं होता,, कल बेटे ने अपनी मां को घर से बाहर फेंका,, वो ही बेटा क्यों बचपन में बेघर नही होता,, औरत तो शायरदीवाने खुदा का हमसाया है,, खुदा के होने का अंदाजा छूकर नही होता।। #शायरदीवाना ©Piyush Bansal (Shayardeewana)😊 औरत -#शायरदीवाना💕💕 #Stars