मीठी मधुर वंशी बजाने वाले हे विघ्न हर्ता, हे दुःख हर्ता योगेश्वर जन रक्षा करने वाले युग-युग से निरन्तर हम सब पर दया बरसाने वाले मुरली मनोहर, गिरधरनागर राधा संग प्रेम की गीत गाने वाले नन्दलाल, यशोदा नन्दन गोपियों संग रास रचाने वाले श्याम रंग का ओढ़ आवरण सब जन के मन चुराने वाले मधु सूदन , हे मेरे खेवइया हम सबकी पार लगाने वाले तेरे चरणों की रज धूल बन तुझमे ही मिल जाऊँ हे मुरली वाले यूँ ही रखना शरण मे अपने हे मनमोहन, प्रीत की रीत बढ़ाने वाले अंजली श्रीवास्तव मीठी मधुर वंशी बजाने वाले हे विघ्न हर्ता, हे दुःख हर्ता योगेश्वर जन रक्षा करने वाले युग-युग से निरन्तर हम सब पर दया बरसाने वाले मुरली मनोहर, गिरधरनागर राधा संग प्रेम की गीत गाने वाले नन्दलाल, यशोदा नन्दन